Loading...
अभी-अभी:

इस साल भीषण पेयजल संकट झेल चुके रहवासियों को इन्द्रदेव ने दी राहत

image

Aug 24, 2018

विनोद शर्मा - इस साल मई-जून में भीषण पेयजल संकट झेल चुके शहरवासियों को इन्द्रदेव ने कुछ राहत दी है तिघरा बांध में गुरुवार सुबह तक 732.50 फीट यानी अब तिघरा केवल 6 फीट खाली रह गया है वर्तमान स्थिति में तिघरा बांध का पानी एक दिन छोड़कर अगले साल अप्रैल तक शहर की प्यास बुझा सकता है मानसूनी सीजन सितंबर तक रहता है, इसमें अभी सवा महीना है इस अवधि में यदि 2-3 दिन झमाझम बारिश हुई तो बांध पूरा भरने की उम्मीद है।

दरअसल मे नगर निगम शहर की 13 लाख की आबादी को पानी की सप्लाई करता है तिघरा बांध से पंप द्वारा पानी मोतीझील प्लांट में लाकर फिल्टर किया जाता है इसके बाद शहर के ओवरहेड टैंक भरकर लोगों के घरों में सप्लाई की जाती है इस बार अप्रैल से ही पेयजल संकट गहरा गया था शहर के कई क्षेत्रों में हंगामा होने लगा था।

जल संकट के समाधान के लिए सरकार ने ककैटो तथा पेहसारी बांधों से पानी की लिफ्टिंग के लिए 9.25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे दोनों बांधों का सीना चीरकर तिघरा बांध तक पानी लाया गया था लेकिन इस बार इन्द्रदेव ने जनता पर कृपा बरसाई है अपर ककैटो तिघरा बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है अब तिघरा से ही अप्रैल तक प्यास बुझाई जा सकती है जरूरत पड़ने पर अपर ककैटो, ककैटो व पेहसारी से केवल ग्रेविटी के आधार पर ही तिघरा तक पानी लाया जा सकेगा।