Loading...
अभी-अभी:

रक्तदान के लिए कर रहे प्रेरित, पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी की भागीदारी 

image

Jul 16, 2018

राजपुर के आब्दे फैंसी ये नाम  है रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले शख्श का जिसे सिर्फ सूचना मिल जाये के इस शहर या गांव या कही भी किसी जरूरतमन्द को रक्त की आवश्यकता है फैंसी अपने सारे काम छोड़कर रक्तदान करने निकल पड़ते है अब तक 30 बार रक्तदान कर चुके आब्दे फैंसी ने रक्तदान के लिए जाग्रति लाने के लिए रक्तविरो की एक टीम बना रखी है जिसके माध्यम से गांव शहर या अन्यत्र कही भी किसी को अगर रक्त की आवश्यकता होती है तो टीम से जुड़े लोग वहां पहुंचकर रक्तदान कर देते है।

इसके अतिरिक्त भी गांव गांव शहर शहर शिविर लगाकर रक्तदान करने के लिए लोगो को प्रेरित करने का काम भी करते है आज इसी के चलते राजपुर में भी रक्तदान शिविर लगाया गया जहां दोपहर 3 बजे तक 222 लोग रक्तदान कर चुके थे और आने वालों का सिलसिला जारी था।

 रक्तदान शिविर में पुरूषों के साथ महिलाओ ने भी हिस्सा लिया जो कही न कही रक्तदान के लिए आमजन में जागरूकता को दर्शाता है रक्तदान टीम से जुड़े डॉक्टर भी इस बात को बल देते है राजपुर जैसी छोटी जगह में अगर इतनी जागरूकता है और हर जगह ऐसे ही लोग जागरूक हो जाये तो शायद देश मे कभी भी ब्लड की कमी नही होगी।