Loading...
अभी-अभी:

विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा बिना परमिशन के हो रही अवैध लाइन शिफ्टिंग

image

Dec 30, 2018

राकेश मेवारा : रतलाम जिले के आलोट शहर के अरिहंत कॉलोनी में 11000 केवी लाइन का शिफ्टिंग का कार्य लाइनमैन ओं द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा है इस कार्य को करने के लिए उनके पास ना कोई अनुमति है ना कोई आदेश इसके बावजूद भी अरिहंत कॉलोनी परिसर में लगभग 3 घंटों से बिजली प्रदाय बंद है जिसके चलते अरिहंत कॉलोनी के रहवासी काफी परेशान हैं अरिहंत कॉलोनी रहवासी अरुण सेठिया ने बताया कि यहां पर बिना कोई परमिशन के या बिना कोई पूर्व सूचना के लाइट बंद कर दी गई हैं और किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए शासकीय कर्मचारी विद्युत विभाग के लाइनमैन ओं द्वारा 11000 वोल्टेज की लाइट का स्विफ्ट का कार्य किया जा रहा है जोकि बड़ा ही निंदनीय है इसमें बड़े अधिकारियों का भी मेल मिलाप साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

विद्युत विभाग के लाइनमैन भेरूलाल राठौड़ जिन्होंने लाइन का शिफ्टिंग किया। एक ऑडियो जिसमें कॉलोनी निवासी और विधुत विभाग अधिकारी बीएल चौहान साहब के बीच बातचीत जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।