Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में बढे गर्मी के तेवर, पानी की समस्या से परेशान रहवासी

image

Apr 18, 2018

इंदौर में गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे है और इसका सीधा असर इंदौर की कई क्षेत्रों में जो पानी की समस्या है उस पर पड़ रहा है और ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के खड़वा रोड इस्थित कालोनी में बताया जा रहा है कि खड़वा रोड पर इस्थित कालोनी में नर्मदा की पाइप लाइन निगम द्वारा नहीं डाली गई है और वहां  के रहवासी पीने के पानी के लिए बोरिंग और नलकूपों पर ही निर्भर है लेकिन कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति  द्वारा पानी को बेचा जा रहा था जब इस बात की जानकारी कालोनी के रहवासियों को लगी तो रहवासियों ने पुरे मामले की जानकरी क्षेत्रीय पार्षद को दी और क्षेत्रीय पार्षद के साथ  रहवासी जब पानी बेचने का मना करने पहुंचे तो विवाद करने लगा साथ ही बताया जा रहा है कि पानी की कालाबाजारी  क्षेत्र में व्यक्ति द्वारा जमकर की जा रही थी दिन में बड़े बड़े ट्रेंकरो से पानी भरकर बेचा जा रहा था और इसका सीधा असर  वहा रहने वाले रहवासियों के बोरिंग पर हो रहा है।

कई रहवासियों के बोरिंग में से पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण रहवासियों को पिने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है फिलाहल पार्षद के आश्वशन के बाद रहवासियों ने पुरे मामले की शिकायत निगम अधिकारियो के साथ ही विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियो को भी दे दी है क्योकि पानी की कालाबाजरी करने  वाला व्यक्ति  मीटर का व्यवसायिक उपयोग कर रहा है साथ ही जिस कालोनी में पानी की कालबाजारी हो रही है उस कालोनी के नजदीक ही बिलावली तालाब भी है जिसका जल स्तर लगातार कम हो रहा है।