Loading...
अभी-अभी:

अब जयारोग्य अस्पताल बनेगा ई—हॉस्पिटल

image

Jan 29, 2018

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में आने वाले मरीजों और अटेंडरों के लिए खुश खबरी है, जयारोग्य अस्पताल अब पूरी तरह से ई-ह़ॉस्पिटल बनने वाला है, जिसके बाद मरीजों की जांच रिपोर्ट, पैथालाजी रिपोर्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे रिपोर्ट ऑन लाइन होगी। लिहाजा रिपोर्ट के लिए अब मरीजों और अटेंडरों को भटकने से निजात मिलेगी। ग्वालियर के जयारोग्य समूह के अस्पतालों में रोजाना करीब 20 हजार लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। बड़ी तादाद में रोजा मरीजों का अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ब्लड टेस्ट सहित कई तरह की जांच होती है। जांच के लिए मरीज पहुंचता है, लेकिन जांच के बाद मरीज के अंटेडर को पैथालॉजी लैब के चक्कर लगाने पड़ते है, फिर लैब से रिपोर्ट लेकर संबंधित डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। इन सबमें न सिर्फ मरीज- अटेंडरों को भटकना पड़ता है। लैब से लेकर डॉक्टर तक रिपोर्ट पहुंचने में दो से चार घंटे का समय लगता है। इस सारी प्रक्रिया के दौरान मरीज के परिजन भटकते थे फिर मरीज के इलाज में भी देरी होती थी। साथ ही डॉक्टरों को भी परेशानियां होती थी। लेकिन ई-हॉस्पिटल व्यवस्था शुरु होने के बाद सारी परेशानियों से निजात मिलेगी। ग्वालियर के संभागायुक्त बीएम शर्मा ने जेएएच समूह को ई-अस्पताल निर्देश दिए हैं। जब मरीजों की मेडि़कल जांच सीधे संबंधित डॉक्टरों तक पहुंचेगी तो मरीज, अटेंडर और डॉक्टरों को भी राहत मिलेगी। एनआईसी के सॉफ्टवेयर को जेएएच में भी उपयोग में लाया जाएगा इससे मरीज घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीयन कराकर डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। दूर दूर से आने वाले मरीज और अटेंडर भी नई व्यवस्था के लागू होने से खुश नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे उनको राहत मिलेगी। आज के दौर में ग्वालियर जैसे शहर में ई-हॉस्पिटल की कल्पना बेहद जरुरी है, डॉक्टरों के साथ मरीजों को भी उम्मीद है कि नई व्यवस्था से न सिर्फ मरीज, अटेंडर और डॉक्टरों को राहत मिलेगी। बल्कि इस व्यवस्था से काम की गति बढ़ने के साथ ही लोगों का समय भी बचेगा।