Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीःकलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त बैठक ली, बैठक में माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश

image

Dec 21, 2019

शिवराम बर्मन - डिंडौरी कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर बी कार्तिकेन ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जमीन माफियाओं, रेत माफियाओं और शराब माफियाओं समेत अन्य मादक पदार्थों का विक्रय करने वाले क्राइम सिंडिकेट्स पर सख्त एक्शन लेने के लिए कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने जिला स्तरीय माफिया दलम टीम का गठन किया है। यह टीम एसएमएस और वाट्सएप पर आई शिकायतों पर भी तत्काल एक्शन लेगी। कलेक्टर खुद टीम के कार्यों की निगरानी करेंगे।

प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस ऑफिसर्स भी टीम में

टीम में जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस ऑफिसर्स भी होंगे। इस टीम को अपर कलेक्टर रमेश सिंह लीड करेंगे। कलेक्टर ने हेल्पलाइन नम्बर भी दिए गए हैं। साथ ही कलेक्टोरेट के मुख्य प्रवेश द्वार पर शिकायत पेटी भी लगाई गई है। यहां कोई आम आदमी भी अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकेगा। कलेक्टोरेट में लगी शिकायत पेटी पर प्राप्त शिकायतों को एकत्र कर एडीएम रमेश सिंह को देने की जिम्मेदारी कार्यालय अधीक्षक जेएस परस्ते को सौंपी गई है।