Loading...
अभी-अभी:

एक सप्ताह में मांगों की पूर्ति के आश्वासन पर पत्रकारों ने किया आंदोलन स्थगित

image

Jun 16, 2018

बरेली मंडी सचिव रितु गढ़वाल और उसके साथी जितेंद्र रघुवंशी द्वारा स्थानीय पत्रकार महेश वर्मा के साथ अभद्रता और धमकी से आक्रोशित पत्रकारों द्वारा चार दिन से जारी आंदोलन एक सप्ताह में मांगों की पूर्ति के आश्वासन पर स्थगित हो गया। शासन के प्रतिनिधि के तौर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिवाजी पटेल और प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम दिनेष तोमर की पत्रकारों की धरना स्थल पर लंबी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।

पत्रकार साथी के प्रति मंडी सचिव के गुंडों मवाली जैसे व्यवहार से आहत अंचल के पत्रकार मंगलवार से एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दे रहे थे। इस बीच दर्जनों राजनीतिक- सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचकर पत्रकारों की मांगों का ज्ञापन देकर समर्थन करते रहे। मंडी सचिव व उसके सहकर्मी के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ रहा था और आंदोलन व्यापक होता जा रहा था। 

शासन-प्रशासन की चुप्पी से जनता में भी गुस्सा बढ रहा था और व्यापक स्तर पर जन आंदोलन की रणनीति बन चुकी थी। इस बीच प्रदेश भाजपा वार्ताकार बृज गोपाल लोया और नरेंद्र पटेल भी अपने स्तर पर कार्यवाही का प्रयास करते रहे। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिवाजी पटेल और एसडीएम दिनेष तोमर ने धरना स्थल पर पहुंचकर पत्रकारों से विस्तार से चर्चा की और वरिश्ठ स्तर पर संपर्क के बाद भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर पत्रकारों की भावना के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद पत्रकारों ने एक सप्ताह के लिए आंदोलन स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि इसके बाद भी आंदोलन करना पडा तो उसका स्वरूप अलग होगा और किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए शासन- प्रशासन जिम्मेदार होंगे।