Loading...
अभी-अभी:

जेयू में पीएमटी घोटाले में गड़बड़ी, कॉपियों के बदल दिए पेज

image

Jul 13, 2018

ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में पीएमटी घोटाले जैसी गड़बड़ी पकड़ में आई हैं। इसमें जीआरएमसी यानि की गजराराजा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के एक छात्र की कॉपी के पेज ही बदल दिए गए। एक ही विषय की दोनों कॉपियां चेक की गईं तो पता चला दोनों में हैंडराइटिंग अलग-अलग है। जांच में यह भी पता चला कि एक कॉपी में दूसरे पेज लगाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति ने इसे पुलिस को सौंपने की अनुशंसा की है।

जिस छात्र की कॉपी में गड़बड़ी पकड़ी गई है, वह ओल्ड कोर्स का छात्र है और किसी वजह से पहले परीक्षा नहीं दे पाया था इसलिए उसने फरवरी में परीक्षा दी थी। दरअसल जीआरएमसी के छात्र प्रवीण ने रोल नंबर 47154 पर एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफ में बायोमिस्ट्री के दो पेपर दिए थे। यह कॉपी चेक होने पहुंची तो पता चला कि दोनों कॉपियों में छात्र की हैंड राइटिंग अलग-अलग है। लेकिन हस्ताक्षर एक जैसे ही हैं। 

परीक्षकों ने देखा कि सेकंड पेपर में मात्र 2 नंबर हैं और फर्स्ट पेपर में पूरा पेपर सॉल्व किया गया है। दोनों कॉपियों का मिलान कराया गया तो हैंडराइटिंग अलग मिली। इस प्रकरण को पहले तो नकल समिति को भेजा गया, बाद में अलग से जांच समिति बना दी गई। जिसने अपना जांच प्रतिवेदन भी सौंप दिया है। इसमें समिति ने माना है कि कॉपी के अंदर के पन्ने बदले गए हैं। गड़बड़ी सामने आने के बाद छात्र का परीक्षा परिणाम भी रोक दिया गया है। वहीं जांच कमेटी को ये सबसे बड़ी खामियां मिली है। जीवाजी यूनिवर्सिटी की उत्तरपुस्तिका में सिलाई होती है, जबकि छात्र की कॉपियों में सिलाई के धागे नहीं हैं। केवल स्टेपलर पिन के साथ फ्लेप चिपकाया गया है। इससे लगता है अंदर के पन्ने बदले गए हैं।