Loading...
अभी-अभी:

जूनियर डाक्टरों ने की प्रेसवार्ता, मरीज के परिजन से बदसलूकी के मामले में हुई चर्चा

image

Apr 19, 2018

आईसीयू में भर्ती एक मरीज के परिजन से मारपीट और बदसलूकी के मामले में जूनियर डाक्टरों ने आज प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता ली, जहां डाक्टरों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाने के बाद भी उन्हें आसानी से बेल मिल गई वहीं मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर एक बार फिर से उत्तेजित हो गए और बगैर जवाब दिए चलते बने। बता दें कि दो दिन पहले आईसीयू में एक मरीज की हालत क्रिटिकल हो गई। आईसीयू में कोई डॉक्टर नहीं होने की वजह से मरीज के परिजन डॉक्टरों को खोजते हुए उनके सामने गुहार लगा रहे थे।

जूनियर डॉक्टर ने मरीज की बहन के साथ की मारपीट
आरोप है कि इसी दौरान एक जूनियर डॉक्टर ने गिड़गिड़ाती हुई मरीज की बहन के साथ मारपीट करते हुए धक्का-मुक्की की, वहां मौजूद महिला के बेटे ने डॉक्टर की इस हरकत का विरोध किया तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस में शिकायत करने के बाद दबाव बनाने के लिए एकजुट होते हुए काम बंद कर मरीजों का इलाज बंद कर दिया था।

प्रशासन सकते में
डॉक्टरों के अचानक काम बंद करने के निर्णय से प्रशासन भी सकते में आ गया और आनन-फानन में एफआईआर कर ली गई और उन्होंने पुलिस पर मरीज के परिजनों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए उन पर दबाव बनाया गया जिसके तहत डॉक्टरों ने बेमुद्दत हड़ताल पर जाने की पुलिस को धमकी दी।  उधर दबाव में आई पुलिस ने बगैर किसी जांच के ही पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित महिला पहुंची एफआईआर दर्ज कराने
वहीं मारपीट की शिकार पीड़ित महिला भी एफआईआर दर्ज कराने थाना पहुंची तो पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। पीड़ित के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने दबाव में आकर गलत कार्रवाई की थी और उन्हें गिरफ्तार किया गया जो कि घटना के वक्त वहां मौजूद भी नहीं थे।