Loading...
अभी-अभी:

कमलनाथ के कथित पत्र से तहलका, टिकट के दावेदारों में बढ़ी बेचैनी

image

Oct 11, 2018

अनिल सिंह कुशवाह : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के कथित पत्र ने टिकिटार्थियों में बेचैनी बढ़ा दी है। दरअसल, इस पत्र में मध्यप्रदेश की 30 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं। पत्र के अनुसार कमलनाथ ने कांग्रेस उम्मीदवरों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पत्र में 30 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इस पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हस्ताक्षर भी हैं और उनका वह लैटर हैड भी है, जो बतौर लोकसभा सांसद वह इस्तेमाल करते हैं। बता दें जैसे ही ये पत्र सार्जवनिक हुआ, टिकटार्थियों में बेचैनी बढ़ गई है।

जिनके नाम हैं, उनके समर्थकों में बधाईयां शुरू हो गई और जिनके नाम गायब थे, उनके समर्थक निराश हो गए। बाद में पता चला कि न ये लैटर असली है और ना ही कांग्रेस ने कोई सूची जारी की है। पत्र नकली है, लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक जांच के लिए इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की गई है और न ही यह पता चल पाया है कि पत्र कहां से और कितने जारी किया है। सूची में सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कुणाल चौधरी,प्रभु दत्त चौधरी, महेश चौहान जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं।