Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः कांग्रेस के दिग्गगज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने रैली निकालकर भरा नामांकन 

image

Apr 24, 2019

मनीष गिरधानी- लोकसभा के अंतिम चरण यानी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कल रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के लिऐ कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने कमलनाथ सरकार के तीन मंत्रियों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के पहले भूरिया ने नामांकन सभा की जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ी। भुरिया का मुकाबला इस बार बीजेपी के झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर से डामोर ने विगत विधानसभा चुनाव मे कांतिलाल भूरिया के बेटे डाक्टर विक्रांत भूरिया को हराया था। 

2011 से 2013 तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे है भूरिया 

कमलनाथ सरकार के तीन मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल, जीतु पटवारी और बाला बच्चन कल कांग्रेस केँ दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया की नामांकन में झाबुआ पहुँचे। विशाल नामांकन सभा के बाद भुरिया ने भरा नामांकन, किया जीत का दावा। 5 बार सांसद रह चुके है कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया यूपीऐ वन और टु मॆ मनमोहन सिंह कैबीनेट में मंत्री भी रह चुको हैं।  

झाबुआ केँ उत्कृष्ट मैदान पर हुई आमसभा और नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित कांतिलाल भूरिया ने दावा किया कि वह भारी मतों से एक बार फिर विजय होंगे। गौरतलब है कि कांतिलाल भूरिया लगातार 7वीं बार लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल कर रहे थे वह 5 बार सांसद रह चुके हैं।