Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः कराते खिलाड़ियों ने रेलवे के टीसी पर आजमाए दांवपेच, कर दिया लहूलुहान

image

Jan 15, 2020

युवराज गौर - चेन्नई से कराते खेल कर लौट रहे खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर रेलवे के टीसी पर आजमा लिया। टिकिट ना होने की दशा में जब टीसी लोकेंद्र भावसे ने खिलाड़ियों को फाइन जमा करने का फरमान सुनाया तो खिलाड़ियों को यह नागवार गुजरा और टीसी लोकेंद्र भावसे की चलती ट्रेन में खिलाड़ियों ने जमकर धुनाई कर दी। घटना आमला और बैतूल रेलवे स्टेशन के बीच की है, जहां चेन्नई से यशवंतपुर जा रही ट्रेन में खिलाड़ियों ने इस घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही आरोपियों को RPF ने बैतूल स्टेशन पर ही उतार लिया और घायल टीसी लोकेंद्र भावसे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

दो खिलाड़ी बिना टिकिट यात्रा करते पाए गए

दरअसल बिहार के दानापुर के रहने वाले खिलाड़ियों का 11 सदस्यीय दल चेन्नई में आयोजित कराते प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गया हुआ था। जहां से यह दल वापस लौट रहा था। यात्रा के दौरान जब टीसी ने टिकिट चेक किया तो दो खिलाड़ी बिना टिकिट यात्रा करते पाए गए। जब टीसी ने फाइन चार्ज किये जाने की बात कही तो खिलाड़ी भड़क गए और उन्होंने ताबड़तोड़ तरीके से टीसी पर हमला बोल कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही टीसी को ट्रेन से भी बाहर फैंकने की कोशिश की गई। टीसी से हुई मारपीट की जानकारी जब ट्रेन में सवार टीसी स्टाप को लगी तो उन्होंने इस घटना की जानकारी बैतूल स्टेशन प्रबंधक और RPF व GRP स्टाप को दी। जिसके बाद टीसी और आरोपी खिलाड़ियों को बैतूल स्टेशन पर उतरवा लिया गया। इस मामले में फिलहाल GRP पुलिस ने प्राथमिक रूप से मामला दर्ज कर आरोपियों को अपनी हिरासत में रखा है। आगे जांच और बयानों के आधार पर इन आरोपियों पर किन-किन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है, ये जांच का विषय है।