Mar 17, 2024
GWALIOR NEWS: ग्वालियर शहर पुलिस और कर्नाटक की बेंगलुरु क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से एक पिस्टल और एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
ग्वालियर पुलिस: ग्वालियर शहर पुलिस और कर्नाटक की बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक पिस्टल और एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. दो दिन पहले 14 मार्च को इन लुटेरों ने बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत देव नगरा में लक्ष्मी ज्वैलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बेंगलुरु पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी. इसी बीच ग्वालियर पुलिस को भी जानकारी मिली कि ये आरोपी ट्रेन से वहां पहुंचे हैं. पुलिस ने जाल बिछाया और इन चोरों को रेलवे और स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. गर्दन में गोली लगने से घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुरैना के हैं सभी आरोपी.
इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सियाज केएम ने बताया कि ये सभी बदमाश मुरैना के रहने वाले हैं. उनका एक दोस्त बेंगलुरु में टाइलर का काम करता था। उसने ही इन चोरों को लक्ष्मी ज्वैलर्स में बड़ी लूट करने का लालच दिया था। योजना के मुताबिक, किराए की मोटरसाइकिल से गुरुवार दोपहर आरोपी वहां पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि सूरज तोमर की गर्दन में गोली लगी है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया।