Loading...
अभी-अभी:

खाद किल्लत की समस्या को लेकर किसान संघर्ष समिति ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

image

Jan 4, 2019

गिर्राज बौहरे :  खाद की किल्लत से परेशान किसान को घंटों कतार में लगने के बाद केवल दो बोरी ही खाद मिल रहा है। मजबूरन किसान बाजार से ब्लैक में खाद ले रहा है। आज किसानों की इन समस्याओं को लेकर किसान संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बता दें कि धरना देने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष संजीव बरुआ ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में भिण्ड जिले में किसान खाद उपलब्ध न होने से परेशान है। हालात ये है कि कई घंटे लाईन में लगने के बाद भी उसे जरुरत के अनुसार खाद नही मिल रही है। यहां बड़ी मशक्कत के बाद मिले टोकन से अधिकारी केवल 2 बोरी खाद ही दे रहे है। यहां अधिकारी पर्याप्त स्टॉक न होने की बात कह रहे हैं, तो फिर बाजार में ब्लैक में खाद कैसे मिल रही है। 

वहीं संघर्ष समिति सदस्यों ने कहा कि किसानों के हित के लिए खाद की ब्लैक मार्केटिंग रोकी जाए। इसके साथ आवारा पशुओं से फसल को होने वाले नुकसान के लिए उचित इंतज़ाम किए जाएं, फसल बीमा योजना में वंचित रहे किसानों को लाभ दिया जाए और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जाए।