Loading...
अभी-अभी:

जानिए उज्जैन की सभी विधानसभाओं के चुनावी समीकरण

image

Dec 11, 2018

उज्जैन में आज मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिला लेकिन जैसे जैसे दिन बिता गया और प्रत्याशियों को लगने लगा कि वह हार की कगार पर हैं तो वे अपने मतगणना स्थल से निकल गए। इधर पारस जैन 25,000 से अधिक वोटो से जीते और वह अब तक पांच बार विधायक बन चुके हैं इस बार जनता ने पारस जैन पर अपना विश्वास जताया और बड़े अंतराल से जीत भी दिलाई।

वहीं मंत्री पारस जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार तो हमारी ही बनेगी लेकिन मेरा पहला लक्ष्य होगा उज्जैन को एक नया मेडिकल कॉलेज देना इसके अलावा और भी क्षेत्र में जितनी मेरी जरूरत होगी उतना में काम करूंगा मंत्री पारस जैन के अलावा उज्जैन दक्षिण की विधानसभा सीट से बीजेपी के मोहन यादव , घटिया के कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय, बडनगर से कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवाल, महिदपुर से बीजेपी के प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है इसके अलावा तराना नागदा खाचरोद मैं बहुत करीबी मुकाबला होने के कारण यहां पर रिजल्ट आने में काफी लेट हुआ दरअसल कुछ मशीन में गड़बड़ी के कारण भी दोनों विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम में देरी हुई है।  

आपको बता दें की उज्जैन में जहां चार सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ तो वही भाजपा को तीन सीटो से ही सन्तुष्ट होना पडा.....


उत्तर विधान सभा क्षेत्र 216
भाजपा का कब्जा
मंत्री रहे पारस जैन 25461 मतो से जीते  कुल मिले 76640 मत   
कांग्रेस  राजेन्द्र भारती को मिले 51179
कांग्रेस  बागी माया त्रेवेदी को मिले  12917
________________    

महिदपुर विधानसभा क्षेत्र क्रं 213 
भाजपा का कब्जा 
भाजपा बहादुरसिह चोहान 15189 मतो से जीते मिले कुल मत 70241
कांग्रेस सरदारसिह चोहान हारे कुल मिले 22393 मत
कांग्रेस बागी निर्दलिय दिनेश जैन बोस हारे मिले 55052
______________________

घट्टीया विधानसभा क्षेत्र क्रं 215
कांग्रेस का कब्जा
कांग्रेस रामलाल मालवीय 4728 मतो से विजय मिले कुल मत 79639

भाजपा अजित प्रेमचंद गुडंडू हारे मिले 75051
________________

उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रं 217..
भाजपा का कब्जा 
भाजपा से मोहन यादव 18632 मतो से विजयी मिले कुल मत 77127
कांग्रेस राजेन्द्र वशिष्टहारे मिले 58495 मत
कांग्रेस से बागी जयसिह दरबार की जमानत जप्त मिले 19348 मत
_________________________

बडनगर विधानसभा क्षेत्र क्रं 218
कांग्रेस का कब्जा
मुरली मोरवाल 5296 मतो हुवे विजयी कुल मिले 76053 मत

भाजपा संजय शर्मा हारे मिले कुल 70757 मत
____________________________

तराना विधानसभा क्षेत्र क्रं 214
कांग्रेस का कब्जा
महेश परमार 1387 मतो से विजयी कुल मिले 650306 मत

भाजपा अनिल फिरोजिया हारे मिले 63919 मत
_______________________

नागदा-खाचरोद विधानसभा क्षेत्र क्रं 212
कांग्रेस का कब्जा
दिलिपसिह गुर्जर 4736 मतो से विजयी कुल 79364 मत मिले

भाजपा दिलिप शेखावत हारे कुल 74628 मत मिले।