Loading...
अभी-अभी:

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बाबाओं की ऐसी करतूत जानकर रह जाएंगे दंग, जानिए पूरी खबर

image

May 26, 2018

नियम का पालन करना एक छोटे से कर्मी को उस वक्त भारी पड़ गया जब राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बाबाओं का काफिला रेस्ट हाउस पहुंच गया। दरअसल मंडला से जबलपुर जा रहे मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा और योगेन्द्र महंत डिंडौरी के रेस्ट हाउस अल्प प्रवास पर पहुंचे। रेस्ट हाउस का रूम देरी से खोलने पर बाबा योगेन्द्र महंत कर्मचारी पर भड़क उठे, आरोप है की रूम देरी से खोलने पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त योगेन्द्र महंत ने सारी मर्यादा तोड़ते हुए पी डब्लू डी विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चैन सिंह ठाकुर से न सिर्फ गाली गलौच की बल्कि उससे जबरन माफ़ी मंगवाते हुए पैर भी पकड़वाये। 

मूर्खो की जमात रखी हुई है : कंप्यूटर बाबा
रेस्ट हाउस में घटी घटना के बाद बाबाओं के साथ आये कुछ लोगो ने चैन सिंह का मजाक भी उड़ाया ये कहते हुए की एक गलती पर बकरी भी चरानी पड़ती है कुछ देर बाद कमरे से निकलते हुए कंप्यूटर बाबा ने भड़कते हुए कहा की मेरी बात कराओ तत्काल साले मूर्खो की जमात रखी है और रेस्ट हाउस से रवाना हो गए। इस मामले पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा की ऐसे लोगो पर जिला प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए।

जिला कांगेस ने जिला प्रशासन से की कार्यवाही की मांग 
दरअसल राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त योगेन्द्र महंत के दौरे को लेकर प्रोटोकाल के तहत रेस्ट हाउस में रूम के लिए पर्ची आरक्षित कर लगवा दी गई थी लेकिन साथ आये कंप्यूटर बाबा जो की शासन से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त है उनके लिए पर्ची नहीं लगाई गई थी ड्यूटी में तैनात नियम का पालन करते हुए रेस्ट हाउस के कर्मी चैन सिंह ने रूम खोलने को लेकर मनाही कर दी। जब sdm से फ़ोन में चर्चा के बाद कर्मचारी रूम खोलने के लिए जैसे ही कमरे के तरफ आगे बढ़ा तो योगेन्द्र महंत ने चैन सिंह से अभद्रता कर गाली गलौच कर जबरन माफ़ी मंगवाते हुए पैर पड़वाए जिससे वह काफी आहत है वहीं मामले में जिला कांगेस ने जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।