Loading...
अभी-अभी:

हेरोइन का कारोबार करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने 7 लाख की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

image

Jul 24, 2018

अमित : हेरोइन का कारोबार करने वाले बैढ़न के मैनेजर नामक युवक को कोतवाली पुलिस ने 7 लाख कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है अपनी आदतों मजबूर यह कारोबारी हेरोइन बेचने के जुर्म में 6 महीने की सजा काट कर घर वापस आया था लेकिन जैसे ही जेल से छूटा तो एक बार फिर नशे के कारोबार में सक्रिय हो गया।

6 महीने में 45 लाख की हेरोइन बरामद

दरअसल  यूपी और एमपी के  सीमावर्ती जिले सिंगरौली में नशे का कारोबार तेजी से  फल-फूल रहा यह हम इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकि 6 महीने के दरमियान लगभग 45 लाख  रुपए से ज्यादा कीमत की सिर्फ हेरोइन बरामद हुई है पुलिस को जिस तरह से लगातार नशे के कारोबारी मिल रहे हैं उससे यह साफ हो जाता है कि सिंगरौली में रहने वाले युवा नशे की गिरफ्त में हैं।

हेरोइन के गिरफ्त में सबसे ज्यादा युवा वर्ग

सिंगरौली जिले सीमा से उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है सोनभद्र जिला मुख्यालय से महज  चंद मिनटों की दूरी पर है यही मुख्य वजह है कि उत्तर प्रदेश से नशे के कारोबारी सिंगरौली में नशा का कारोबार करने के लिए आते हैं और पुलिस की भनक लगते ही मध्यप्रदेश की सीमा से तुरंत ही उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंच जाते हैं वही पुलिस की मानें तो सबसे ज्यादा हेरोईन के गिरफ्त में युवा वर्ग हैं।