Loading...
अभी-अभी:

कुरवाई : महाविद्यालय के प्राचार्य पर छात्रों ने लगाया पक्षपात पूर्ण रवैये का आरोप

image

Apr 16, 2018

आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन एवं शासकीय महाविद्यालय कुरवाई के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं ने मिलकर उप शिक्षा संचालक के नाम अनुविभागीय अधिकारी संदीप अष्ठाना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मैं छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधक एवं प्राचार्य द्वारा लगातार 2 वर्षों से अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।

छात्रों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को जो छात्रवृत्ति दी जाती है  छात्रवृत्ति के फॉर्म प्राचार्य द्वारा सत्यापित करके नहीं भेजे गए हैं जिससे अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है छात्रों ने बताया कि इंटरनेट पोर्टल द्वारा छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर मैसेज आए थे कि आपके डॉक्यूमेंट महाविद्यालय द्वारा सत्यापित नहीं किए गए हैं। जिसकी शिकायत हमने प्राचार्य से की तो प्राचार्य द्वारा हमें आश्वासन देकर लौटा दिया गया परंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई इसके बाद पुनः दूसरी बार हमारी छात्रवृत्ति नहीं आई। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इसकी जांच की जाए एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए कि आगे से कोई भी इस तरीके से शिक्षा के मंदिर में पक्षपात पूर्ण रवैया ना अपनाए।