Loading...
अभी-अभी:

एलपीजी गैस सिलेण्डर फटने से 15 लोगो में से 8 की मौत 

image

Apr 21, 2018

ग्वालियर में बीते दिनो सिमरिया टांक गांव में अचानक एलपीजी गैस का सिलेण्डर फटने के बाद आग में झुलसे 15 लोगो में से 8 लोगो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। दम तोड़ने वालो में महिला पुरूष सहित बच्चे भी सामिल है वही 7 लोगो का अस्पताल में इलाज जारी है। जिसमें एक कि हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 

दरसअल ग्वालियर के घांटी गांव इलाके मे आने वाले सिमरिया टांक गांव मे रहने वाले कुशवाह परिवार मे ललिता कुशवाह की शादी का महौल था और लगन फलदान के चलते सभी घर के लोग और रिस्तेदार आंगन मे बैठकर खाना खा रहे है थे इसी दौरान आंगन मे रखा एक एलपीजी गैस का सिलेण्डर अचानक भट गया जिसकी चपेट मे आने से मौके पर मौजूद 4 बच्चे पांच महिलाए और 6 पुरुष बुरी तरह से झुलस गए थे। मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना देकर एकसौ आठ एम्बूलेंस की मदद से सभी घायलो को जयारोग्य अस्पताल मे भर्ती कराय गया है।

जिसमें आधा दर्जन के करीब लोगो की हालत गंभीर बनी ही थी। जिसमें 3 साल के कान्हा नाम के बच्चे ने 13 अप्रैल की ही श्याम दम तोड़ दिया था और आधा दर्जन के करीब लोगो को इलाज के लिए दिल्ली रैफर कर दिया था। जंहा दिल्ली में 15 अप्रैल को ललिता के भाई संतोष और भाई का साला संदीप व मोनू ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद 19 अप्रैल को ललिता के पिता छोटेलाल ताऊ किशनलाल भाई साहब सिंह और बहन गोमती ने दम तोड़ दिया।

जबकि एक पुरुष विनोद की हालत गंभीर बनी हुई है और 6 लोग खतरे से बहार है। वही इस हादसे का शिकार हुए परीजनो को पुलिस हार्दिक सहायता दिलाने की बात बोल रही है और साथ ही सिलेंडर कैसे फटा इसकी जांच कर रही है।