Loading...
अभी-अभी:

अवैध कालोनियों को वैध करने को लेकर जमीन माफियाओं के बड़े खेल 

image

May 16, 2018

मध्य प्रदेश में जब से अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू की है तभी से बड़े जमीन के जादूगर सक्रिय हो गए है प्रदेश की  आर्थिक राजधानी इंदौर में 572 अवैध कालोनियों को वैध किया जाना है जिसे लेकर दावे अप्पतियाँ शुरू हो गई है 5 जून दावे आपति की अंतिम तारिख है कई भूमाफिया इसी आड़ में अवैध कालोनियों में खाली पड़ी अपनी जमीन को भी वैध कराने में लगे हुए है। 

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा अगर अवैध कालोनियां किसी शहर में हैं तो वह शहर है इंदौर, इंदौर में नगर पालिका निगम द्वारा जो लिस्ट बनाई गई है उसके हिसाब से 572 अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया चल रही है 1 माह तक दावे-आपत्ति बुलाए गए हैं दावे-आपत्तियों  की अंतिम तारीख 5 जून रखी गई है।

अब तक मात्र 13 अप्पतियाँ ही दर्ज हुई है हमें क्या वैध कॉलोनियों कुवैत करने के खेल में इंदौर के भू माफिया सक्रिय हो गए हैं जो चाहते हैं कि अवैध कॉलोनियों को वैध करने में उनकी खुली जमीनें भी वैध हो जाए जिसका वह लाभ उठाकर अपनी कौड़ियों के दाम की जमीन करोड़ों की करना चाहते है हालांकि नगर निगम के अफ़सर यह कहते नजर आ रहे है कि नियम अनुसार ही अवैध कालोनियां वैध होंगी।