Loading...
अभी-अभी:

कसरावदः आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाई में बड़ी मात्रा में जब्त की गई कच्ची शराब

image

Apr 15, 2019

राजू पटेल- कसरावद क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार काफी लंबे समय से फल-फूल रहा है। पुलिस द्वारा समय-समय पर कड़ी कार्यवाई करते हुये कई बार इन अवैध शराब के कारोबारियों की धर-पकड़ हो चुकी है, फिर अवैध शराब का धंधा ऐसा है कि कभी बंद ही नहीं होता।

बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिली थी

सोमवार को अल सुबह आबकारी विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व महुआ लहान जब्त किया।  आबकारी विभाग खरगोन के ज्वाइंट कमिश्नर सोनकेशरी व एसडीओपी हेमन्त चौहान ने बताया कि कसरावद के समीप ग्राम भीलगाव में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिली थी। सोमवार अल सुबह दल बल के साथ शराब के अडडे पर कार्यवाही की। मौके से 770 लीटर कच्ची शराब व लगभग 72 हजार किलो महुआ लहान जब्त किया गया। अड्डे से दो मोटर साइकिल व एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब पर निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी। ढाबों पर भी कार्यवाही हो रही है और आगे भी जारी रहेगी।