Loading...
अभी-अभी:

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने पश्चिम मध्य रेल्वे के स्टेशनों को दी बम से उड़ाने की धमकी

image

Oct 20, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने पश्चिम मध्य रेल्वे के स्टेशनों को आज शाम 4 बजे के वक्त बम से उड़ाने की धमकी दी है और इसी धमकी के चलते भोपाल , हबीबगंज , बीना , कटनी , जबलपुर सहित कई रेल्वे स्टेशनो पर सुरक्षा बड़ा दी गई है भोपाल रेल्वे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने अपनी चैकिंग संघन्य कर दी है। 

लश्कर ए तैयबा के एरिया कमांडर मोलवी अब्बूशेक के नाम से पत्र जारी किया गया है जो की जबलपुर रेलवे मंडल को मिला है आईवी ने हाई अलर्ट जारी किया है। भोपाल, हबीबगंज जीआरपी के पुलिस अधिकारी लगातार रेल्वे स्टेशन पर चैकिंग कर रहे है हर आने जाने वाले यात्री की तलाशी ली जा रही है साथ ही उनके सामान की सघन्य चैकिंग की जा रही है।

सूत्रो से जानकारी मिली है की पत्र में आज शाम 4 बजे का वक्त तय किया गया है जिसके चलते पुलिस महकमा हई अलर्ट पर है और सघन्य चैकिंग की जा रही है लश्कर ए तैयबा के इस पत्र से रेल्वे सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि आईवी ने अलर्ट जारी किया है।