Loading...
अभी-अभी:

जिला अस्पताल में नहीं थे लेप्रोस्कोपिक सर्जन, महिलाओं को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

image

Jul 13, 2018

बुरहानपुर जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जन नही होने से इसका खामियाजा नसबंदी ऑपरेशन कराने आ रही महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है आज शाम को जिला अस्पताल में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जहां सुबह 9 बजे से ग्रामीण इलाकों से नसबंदी ऑपरेशन कराने आई महिलाओं ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन करने के लिए सुबह से ही महिलाओं को अन्य जरूरी जांच के साथ इंजेक्शन भी लगा दिए गए थे भूखे प्यासे महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ डॉक्टर का इंतजार कर रही थी लेकिन उसके बाद भी देर शाम तक डॉक्टर ऑपरेशन के लिए नही पहुंच सके जिससे महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया और महिलाओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

नसबंदी प्रभारी का कहना था कि ऑपरेशन के लिए बैतूल से डॉक्टर मोहन सोनी को बुलाया गया था जो पंधाना ऑपरेशन करते हुए यहा पर आने वाले है वही दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मना रहा है जिसके तहत यह नसबंदी ऑपरेशन शिविर लगाया गया था लेकिन शिविर के पहले दिन ही अव्यवस्थाओ ने स्वास्थ्य विभाग के इंताजामत की पोल खोल कर रख दी।