Loading...
अभी-अभी:

मदरसों में पढ़ाया देशभक्ति का पाठ और लहराया तिरंगा, बोला वन्देमातरम

image

Aug 16, 2018

संदेश पारे - आजादी का पावन पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा था वहीं हरदा के मदरसों में भी देशभक्ति के तरानो की गूंज सुनाई दे रही थी हरदा के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर वंदे मातरम और सारे जहां से अच्छा के गीत भी गाए इस दौरान किसी मदरसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया तो कही रैली निकाली गई।

भले ही आमजन के मन मे मदरसों को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां हो लेकिन आज हरदा के मदरसों में मजहब नही सीखता की बात को सिद्ध कर अपने देश प्रेमी होने की बात की सिद्ध कर दिया है मदरसों के संचालकों का कहना है कि इस्लाम धर्म में देश प्रेम का पाठ सीखाया जाता है मदरसा के शिक्षकों का मानना है कि देश मे इस वक्त हम सभी लोगों को भेदभाव को भूलकर भाईचारे के साथ रहना चाहिए।

तभी देश की तरक्की होगी जिस तरह आजादी की लड़ाई में हिंदुओं के साथ साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने अंग्रेजों से लड़ाई की थी वही जज्बा आज भी देश के मुसलमानों में है यहां आज आजादी के पर्व पर बच्चो ने वंदे मातरम औऱ सारे जहां से अच्छा के तराने भी गाये वही तिरंगा फहराया ओर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।