Loading...
अभी-अभी:

हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति पर आसमान में उड़ती नज़र आएंगी पतंग

image

Jan 12, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति पर आसमान में पतंग उड़ती नजर आएंगी लेकिन उनका रंग रूप इस बार कुछ अलग होगा मार्केट में तरह तरह कि डिजाइनर, मॉडिफाइड और कार्टून वाली पतंगों के साथ मोदी के पोस्टर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाली पतंगे भी मौजूद है, जिनकी जमकर खरीददारी की जा रही है वैसे तो  पतंग पूरे साल ही मार्केट में उपलब्ध रहती हैं लेकिन मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की एक अलग ही तैयारी होती है ऐसे में इस त्योहार पर पतंग उड़ाने की प्रथा के चलते  पतंगों की  जमकर खरीदारी होती है।

लुभाने के लिए बनाई गई तरह-तरह की पतंग

बाजारों में ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की डिजाइनर पतंगे  नजर आ रही है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश देने वाली पतंगे और बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित करती मिकी माउस, डोरेमोन और ओगी  कार्टून पतंगो की बिक्री भी जोरों पर है ऐसे में बच्चे और युवाओं की खासी भीड़ इन पतंगो खरीदने पहुंच रही है। मकर संक्रांति के मौके पर पतंगों की बिक्री पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ जाती है ऐसे में मकर संक्रांति पर मिलने वाली डिजाइनर और कार्टून वाली पतंगों की मांग के अनुरूप दुकानदार भी लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए पतंगे बनाई जाती हैं।

5 रुपए से लेकर 50 रुपए तक की पतंगे आई मार्केट में

इस बार जिन पतंगों की डिमांड मार्केट में है उनकी कीमत 5 रुपए से लेकर 50 रुपए तक रखी गई है जिन्हें लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद रहे हैं मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का एक खासा महत्व माना जाता है इस दिन शहर में पतंग प्रतियोगिताएं भी की जाती है जिसमें रंग बिरंगी पतंगे आकर्षण का केंद्र रहती है ऐसे में इस बार मार्केट में मौजूद अलग-अलग थीम बेस्ड और संदेशों वाली पतंगों ने पतंग प्रेमियों में इस बार कुछ अलग ही माहौल बना दिया है।