Loading...
अभी-अभी:

आजीविका मिशन के अधिकारियों ने नियम को रखा ताक पर, कार्यवाई शुरू

image

Aug 18, 2018

तेज सिंह यादव - राघौगढ  तहसील के  श्रीपुरा गाँव का है  इस गाँव में  आज शुक्रवार को जिले सहित अन्य जगह के अधिकारी मीटिंग लेने पहुंचे  थे  अधिकारियों ने श्रीपुरा  गाँव में पहुंच कर  आजीविका मिशन के तहत समूह में जुड़ी महिलाओं को गाँव में से इकट्ठा किया और  श्रीपुरा के एक निजी मकान में बकायदा मीटिंग ली आजीविका मिशन के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई   यहाँ एक और तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद सभी जगह  शोक की लहर है सभी जगह छुट्टी हैं और इधर आजीविका मिशन के  अधिकारियों द्वारा सभी नियमों को ताक पर रख कर मीटिंग रखी गई।

जब मीडिया को इसकी जानकारी मिली तो मीडिया कर्मी  श्रीपुरा गाँव पहुंचे और जाकर देखा तो एक निजी मकान में बकायदा मीटिंग चल रही थी पूरी मीटिंग को कैमरे में भी  कैद कर लिया गया  मीडिया कर्मियों देखकर अजीविका मिशन के अधिकारियों के होश उड़ गए जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा आज सभी जगह शोक की लहर है छुट्टी है और देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शोक वयक्त किया जा रहा है और आप ऐसी दुख की घड़ी में  मीटिंग ले रहो उन्होंने कहा जब ऊपर से  हमारे अधिकारी आ गये हैं तो हम क्या करें।

आजीविका मिशन के अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाना चालू कर  दिया लगातार फोन लगाते रहे  क्योकिं उन्हे डर था आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शोक की लहर थी और  सभी जगह छुट्टी थी लेकिन  आजीविका मिशन के अधिकारियों ने मीटिंग ली। 

जब इस समबन्ध में आजीविका मिशन के  वरिष्ठ अधिकारी से बात की तो मामले से पल्ला झाड़ते नजर आये जबकी वीडियो में अधिकारी साफ बोलते नजर आ रहै हैं की आज मीटिंग है मीटिंग इस मामले में कलेक्टर विजय दत्ता का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाई करेंगे।