Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः आजीविका मेला आयोजित, स्कूल शिक्षा मंत्री ने हितग्राहियों को प्रदान किये स्वीकृति पत्र

image

Dec 18, 2019

इलयास खान - राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला मुख्यालय रायसेन में आयोजित आजीविका मेला आयोजित में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजना के तहत हितलाभ से लाभान्वित किया। इस आजीविका मेले में एक हजार से अधिक हितग्राहियों को 87 लाख रूपए से अधिक राशि के समूह ऋण तथा व्यक्तिगत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। 

सड़क मार्ग के लिए वित्त विभाग द्वारा 21 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि स्वीकृत

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश विकास और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है और प्रदेश के साथ-साथ रायसेन भी विकास और समृद्धि की राह पर आगे बढ़े, इसके लिए हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिवस पूर्व ही रायसेन नगर के सड़क मार्ग के लिए वित्त विभाग द्वारा 21 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। जिले में तेजी से सड़क मार्गो का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि रायसेन के लोग शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें, उन्हें रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त हों ताकि उनका आर्थिक विकास हो और उनके साथ-साथ रायसेन और प्रदेश का भी विकास हो। आजीविका मेले में रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष जमना सेन  एवं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, उपस्थित रहे।