Loading...
अभी-अभी:

भिण्डः शिक्षकों की अनियमितता व दुर्व्यवहार से तंग ग्रामवासियों ने लगाया स्कूल में ताला

image

Mar 18, 2019

अर्पित गुप्ता- दबोह थाना क्षेत्र आने वाले ग्राम मुरावली में  ग्रामवासियों ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अचानक से तालाबंदी कर दी। मामला उस वक्त का है जब शनिवार की सुबह ग्राम मुरावली में पदस्थ शिक्षक एवं समस्त स्टाफ रोज की तरह विद्यालय पहुँचे। गुस्साए ग्रामवासी विधालय में ताला बंद करके बैठे हुये थे। शिक्षकों के कहने के बावजूद ग्रामवासियों ने विद्यालय खोलने के लिए इंकार कर दिया।

शिक्षकों की अनियमितता और भ्रष्टाचार से परेशान थे ग्रामवासी

जिस पर विद्यालय स्टाफ के द्वारा सम्पूर्ण घटना की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों दी गयी। शिक्षा विभाग के बी.आर.सी. डॉ. पी.के.दिवोलिया ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामवासियों से बात-चीत कर विद्यालय को बंद करने का कारण पूछा तो ग्रामवासियों ने बताया कि  शासकीय प्राथमिक विद्यालय मुरावली में जितने भी शिक्षक पदस्थ हैं, सब के सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। शिक्षक कभी विद्यालय समय पर नहीं पहुंचते और अपने कार्य के प्रति लापरवाही भी बरतते हैं। मनचाहे समय पर विद्यालय आते हैं और मनचाहे समय पर विद्यालय से चले जाते हैं। यहां तक कि विद्यालय की स्थिति यह है कि शासन के द्वारा विद्यालय में बच्चों की शिक्षा के लिए आने वाले सामान को भी इन शिक्षकों के द्वारा गायब कर दिया जाता है।

ग्रामवासियों ने अपने बच्चों के लिए आदर्श शिक्षक की मांग की

विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यालय को धर्मशाला बना रखा है। इसलिए सभी ग्रामवासी चाहते है कि हमें अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए ऐसे शिक्षकों की जरूरत नहीं है, जो शिक्षक के नाम पर कलंक हो। हमें एक नया विद्यालय स्टाफ चाहिए जो कि बिल्कुल साफ सुथरे स्वभाव का हो व अपने कर्म को पूजा मानकर चलता हो। साथ ही ग्रामवासियों ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक आरोपी भारत सिंह कौरव के बड़े भाई शिक्षक गंभीर सिंह कौरव पर भी विभाग द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुये कार्यमुक्त किया जाये, क्योकि गंभीर सिंह कौरव के द्वारा ही आरोपी शिक्षक व विद्यालय स्टाफ की गलतियों पर बढ़ावा दिया जाता है। पूर्व में जब कोई भी व्यक्ति हम ग्रामवासीयों में से शिकायत करने के लिए विद्यालय जाता था तो शिक्षक गम्भीर सिंह कौरव के द्वारा उसे पैसे का रोब दिखा कर धमकाया जाता था और बोला जाता था कि तुम हमसे मत उलझो। हमारे यहां पैसों की कमी नहीं है। तुम हमसे उलझने लायक नहीं हो। ग्रामीणों की बात सुनने के पश्चात बी.आर.सी. पी.के. दिवोलिया के द्वारा ग्रामीणों से आवेदन लेकर ग्रामीणों की सभी मांगो को स्वीकृति देने का आश्वासन देकर विद्यालय का ताला खुलवाया गया।

ज्ञात हो कि विगत रोज पहले शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम मुरावली में पदस्थ शिक्षक भारत सिंह कौरव के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राओं से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। जिसके चलते आरोपी शिक्षक के खिलाफ 11 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी और आरोपी पर धारा 376,5/6 पॉक्स के तहत मामला दर्ज हुआ था। जिसे पुलिस ने 15 मार्च को मुखबिर की सूचना पर चोरई मोड़ पर धर लिया था, और न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया था। वहीं भिण्ड कलेक्टर के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। विद्यालय की और भी अनिमितताओं को लेकर ग्रामवासियों का गुस्सा फूटा और विद्यालय की घेराबंदी कर ताला डाल कर बंद कर दिया था।