Loading...
अभी-अभी:

लोन दिलाने के नाम पर की ठगी, पीड़ित दंपत्ति से लिए 70 हजार रूपए

image

Apr 18, 2018

इंदौर में एक महिला समूह लोन दिलाने के नाम पर लोगो से रूपयों की वसूली कर रही है वो महिला ना तो लोन दिलाती हे और जब पीड़ित अपने रूपए मांगने जाते है तो उन्हें धमकाती है। बता दें एक पीड़ित दंपत्ति ने ऐसी ही एक शिकायत एसपी से की है जिसमें एसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 

लोन दिलाने के नाम पर की ठगी
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले पति पत्नी निर्मल और निशा को एक साल पहले पड़ोस में रहने वाली महिला ने समूह लोन दिलाने के नाम पर चेक ले लिए काफी समय बीत जाने के बाद भी महिला हेमलता ने लोन नहीं दिलाया तब पीड़ित ने अपना चेक और कागजात मांगे लेकिन महिला कई दिनों तक टालती रही और लोन हो जाने के नाम पर हर महीने 30% का ब्याज और नहीं देने पर 450 रूपए पेनेल्टी वसूल कर रही थी। 

ठग महिला को दिए 70 हजार रूपए 
पीड़ित दंपत्ति ने कई बार एमआईजी थाने में शिकायत भी की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित दंपत्ति अभी तक उस महिला को 70 हजार रूपए दे चुके है लेकिन महिला अब भी पैसों के लिए दबाव बना रही है जिससे परेशान होकर पीड़ित दंपत्ति ने एसपी की जनसुनवाई में इसकी शिकायत की है। मामला सुनने के बाद एसपी ने वरिष्ठ अधिकारी को जांच के आदेश दिए है जाँच के बाद उस महिला पर कार्यवाही की जाएगी।