Loading...
अभी-अभी:

गौरझामर में लुटेरों ने 13 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम

image

Dec 12, 2018

दीपक चौरसिया :  गौरझामर पुलिस थाने से 50 फुट की दूरी पर बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर 400 ग्राम सोने की आभूषण एवं 50000 नंदी सहित कुल 13 लाख 50,000 की लूट की वारदात को अंजाम दिया दिया है। देवरी क्षेत्र में यह अब तक की दिन दहाड़े हुई सबसे बड़ी लूट की वारदात है इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गौरझामर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी विक्रम सिंह एवं एसडीओपी देवरी अजीत पटेल ने गौरझामर के संतोष सोनी के ज्वेलर्स पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीताराम संतोष सोनी ज्वेलर्स के संचालक संतोष सोनी ने बताया कि घटना सुबह करीब11:00 से 11ः15 बजे उस समय गढवी जब उनके पुत्र गोलू रोजाना की तरह ज्वेलर्स शॉप पर घर से 400 ग्राम सोने की आभूषण और 50,000 नगद थैले में लेकर पहुंचे और बाजू के एक बेंच पर थैला रखकर शटर में लगे ताले खोलने लगे इसी इसी दौरान काली और नीली जरकन पहने बदमाश ने पलक झपकते ही सोने के जेवरात और नकदी रुपए से भरा थैला लेकर अपाचे मोटरसाइकिल से भाग गए। इस वारदात में उसका एक साथी भी शामिल है जो लाल कपड़े पहने हुए और हेलमेट लगाए हुए था। जिसका फोटो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। 

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है लेकिन पुलिस को देर शाम तक इन लुटेरों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। ज्वेलर्स चालक संतोष सोनी के पुत्र गोलू ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में 1 दिन पूर्व रात्रि के दौरान उक्त बदमाश कैद हुए हैं जो छठ में लगे ताले में हेवी कॉक और रेत भरते हुए दिखाई दे रहे थे ताकि ताला खोलने में देरी हो सके।एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि गौरझामर में संतोष ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी हुई है जिसमें घटना सुबह लगभग 11से 11:15 बजे की है संतोष सोनी का बेटा दुकान खोलने गया और दुकान के पास में रखी बेंच पर थैला रख दिया और वहां संतोष सोनी  और अन्य लोग भी वहां खड़े थे जब सोनी के लड़के ने सटर के ताले खोले तो एक ताला आसानी से खुल गया और दूसरे ताले में फेवीक्विक और रेत भरी हुई थी जिससे उसे खोलने में टाइम लगा।और एक व्यक्ति आया और बैग उठाकर  पास में स्टार्ट खड़ी नीले रंग की अपाचे पर उसके एक साथी के साथ बैग लेकर भाग गया उसमें करीब चार सौ ग्राम सोना और 50000 हजार नगदी थे।