Loading...
अभी-अभी:

देवासः नगर निगम ने ढहाया मंदिर, भू-माफियाओं की बजाय आस्था पर हमला

image

Dec 22, 2019

सुरेश जयसवाल - भू माफिया पर लगातार कार्रवाई करने का दबाव बढ़ने के बीच देवास नगर निगम आयुक्त ने एक अजीबोगरीब कार्रवाई कर दी, जिसकी किसी को अपेक्षा नहीं थी। उज्जैन रोड स्थित एक हनुमान मंदिर का ढांचा अचानक बुलडोजर से गिरवा दिया। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए और मौके पर प्रदर्शन करने लगे। नगर निगम आयुक्त ने कार्रवाई की जानकारी प्रशासन को भी नहीं दी। कलेक्टर ने मामले में नगर निगम आयुक्त को तलब किया है। जहाँ देश में इस समय संवेदनशील माहौल चल रहा है, ऐसे में इस तरह की कार्रवाई आग में घी डालने का काम करने जैसी है।

नगर निगम ने हनुमान मंदिर का ढांचा तोड़ा, कलेक्टर, एस.पी. भी सकते में

मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम कमिश्नर ने लोगों को निजी रूप से लाभ पहुंचाने के लिए मंदिर का ढांचा गिराया है। कुछ लोगों का कहना था कि भू-माफिया पर नगर निगम कार्यवाही नहीं करना चाहता और इस पर से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की है। बहरहाल कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे ने निगम कमिश्नर संजना जैन को तलब किया है। इधर हिंदूवादी संगठनों ने मांग की है कि मलबा हटाकर वहां पर फिर से मंदिर का निर्माण किया जाए अन्यथा वे मौके से नहीं हटेंगे और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 4-5 घंटों तक चलता रहा यह विरोध प्रदर्शन कलेक्टर के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों को समझाया जा सका। मंदिर तोड़ने के विरोध में जब देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पहुंचे तो उन्होंने भी इस नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मुख्य सचिव को लिखित शिकायत करने की बात कही।