Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः धरना देने के बाद भी मजदूरों को नहीं मिली मनरेगा की मजदूरी

image

Apr 11, 2019

सचिन राठौड़- बड़वानी में लगातार 15 दिन जिला पंचायत में धरना देने के बाद भी मनरेगा की मजदूरी नहीं मिलने के चलते कल मजदूर खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे जिला पंचायत के सामने सड़क पर बैठने को मजबूर हो गये। 2 घंटे बाद पंहुचे कलेक्टर और एसपी ने समझाइस देकर हटाया, बैठक जारी। 

मजदूरों के सब्र का बाँध टूटने लगा है

मनरेगा में मजदूरी के बकाया भुगतान को लेकर मजदूर जाग्रत आदिवासी संगठन के बैनर तले पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे। बार-बार के आश्वासन के बाद भी उन्हें अब तक पेमेंट नही मिल पाया। जिसको लेकर अब मजदूरों के सब्र का बाँध टूटने लगा है और कल मजदूर स्टेट हाइवे पर चक्का जाम करके बैठ गए। करीब 2 घंटे तक तपती धूप में बैठने के बाद कलेक्टर और एसपी ने मजदूरों से मिलकर उन्हें समझाइस दी और जाम खुलवाया।  जिसके बाद अब कलेक्टर एसपी के साथ माधुरी बेन सहित मजदूर बैठ कर बात कर रहे।

40 गाँव के करीब 5000 मजदूर ऐसे हैं जिन्हें काम के बदले मेहनताना नहीं मिला

ज्ञात हो के मजदूरों को मनरेगा में मजदूरी करने के बाद कई माह बीत जाने के बाद भी अब तक मजदूरी नहीं मिली है। 40 गाँव के करीब 5000 मजदूर ऐसे हैं जिन्हें काम के बदले मेहनताना नहीं मिला। जिसको लेकर उनका धरना आंदोलन जारी है। राज्य शासन और जिला प्रशासन बार-बार आश्वासन दे रहा है, लेकिन मजदूरी नहीं। कल कलेक्टर ने जन्हा आचार संहिता का हवाला देकर मिडिया से दूरी बनाई। वहीं मजदूरों को जानकारी न देने का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि मैं बाहर था इसलिए आने में देरी हुई है, हालांकि मजदूरी कब तक मिलेगी ये कह पाना अभी मुश्किल है। बहरहाल मजदूर हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतर आया है। अब देखना ये है कि उन्हें उनका मेहनताना कब तक मिल पाता है।