Jun 9, 2024
आज तिसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेने वाले है. आज शाम दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. ऐसे में यह देखना बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है की मध्यप्रदेश से किसे मंत्री बनाया जाएगा. इस बार मध्यप्रदेश में बीजेपी को बंपर जीत मिली है इसिलिए यहां से कौन केंद्र में मंत्री बनने वाला है इसे लेकर चर्चा ज्यादा है. इस बार बीजेपी ने मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप किया है और 29 की 29 सीटों को अपने नाम कर लिया है. ऐसे में मध्यप्रदेश को केंद्र कितनी ज्यादा सीटें देता है इस पर सबकी नजरे है. इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है इसिलिए हो सकता है की बीजेपी के कई वरिष्ट नेताओं को मंत्री ना बना कर जो बीजेपी के सहयोगी दल के सांसदो को मंत्रीमंडल में जगह दी जाए.
फोन आने शुरु
आज प्रधानमंत्री के साथ मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले सांसदो को फोन आने शुरु हो गए है. खबरों की माने तो आज शाम 40 सांसद प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रीमंडल में जगह ले सकते है. जिन्हे भी मंत्रीमंडल में जगह दी गई है उन्हे आज शाम के समारोह के लिए फोन आने शुरु हो गए है. ऐसे में अब यह देखना होगा की किसे कौनसा मंत्रालय मिलेगा. शुरुवाती खबरों के मुताबिक बताया गया है की गृह , वित्त और विदेश जैसे मंत्रालय बीजेपी अपने पास ही रखने वाली है.