Loading...
अभी-अभी:

MP : भारी बारिश के बीच भोपाल की पुरानी सड़कें जर्जर , लोगो के लिए बन गई है परेशानी

image

Aug 3, 2024

भोपाल में भारी और लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों की सड़कें जर्जर हो गई हैं. मानसून शुरू होने से पहले जो सड़कें अपने अंतिम पड़ाव पर नजर आ रही थीं, वे अब लगभग जर्जर हालत में हैं.  मोटर चालकों, खास तौर पर दोपहिया सवारों को इन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त, गड्ढों से भरी सड़कों पर सफर करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

पैदल यात्री भी बारिश से प्रभावित इन सड़कों पर चलने में असुरक्षित महसूस करते हैं.  कोलार रोड और चूनाभट्टी चौराहे जैसे इलाकों में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है. हर बारिश के साथ इन सड़कों की हालत खराब होती जा रही है और वाहन चालकों के पास इसे झेलने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

 शाहपुरा के सेक्टर सी को बावडिया कलां से जोड़ने वाले रास्ते पर कच्ची सड़कों के कारण सफर करने में लोग परेशान हो रहे है. लगातार बारिश से तारकोल बह गया है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिससे यात्रियों और खास तौर पर बाईक चालकों को सफर में बहुत परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. 

कोलार रोड और चूनाभट्टी चौराहे जैसे क्षेत्रों में, जहां छह लेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है,  रोज़ के काम के लिए इस रास्ते का इस्तमाल करने वाले लोग भी परेशानी में है . खराब सड़के औऱ फिर ऊपर से लगातार बारिश का होना अब भोपाल में रहने वालो के लिए बड़ी परेशानी बन गई है और फिलहाल कोई समाधान भी नहीं दिखाई नहीं दे रहा. खराब सड़को की बात करते हुए कई लोगो की यह भी परेशानी है की जो नई कार और नई टू व्हीलर लेकर आये है उनकी गाड़ीयों का भी सस्पेंशन खराब होता जा रहा है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.