Loading...
अभी-अभी:

MP : इस वजह से श्योपुर में 56 मदरसों की मान्यता निरस्त

image

Jul 31, 2024

मध्यप्रदेश के श्योपुर में 56 मदरसे पूरी तरह से संचालित नहीं पाए गए.  जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर की रिपोर्ट के आधार पर मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने इन मदरसों की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी किए हैं.  बताया गया कि श्योपुर जिले में 80 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं.  इनमें से 54 मदरसे ऐसे हैं, जिन्हें राज्य सरकार से अनुदान मिल रहा है.  सचिव मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड नितिन सक्सेना ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में श्योपुर में 56 मदरसे असंचालित पाए गए, जिनकी मान्यता रद्द कर दी गई है. 

मदरसा बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में संचालित मदरसों का भौतिक निरीक्षण करें. यदि कोई मदरसा शासन के नियमों के अनुसार संचालित नहीं हो रहा है तो उसकी मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड को भेजा जाएगा.  ऐसे मदरसों को स्कूल विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता तत्काल बंद कर दी जाएगी. 

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने प्रदेश में संचालित मदरसों के वेरिफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो मदरसे नियमानुसार संचालित नहीं हो रहे हैं, उनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही निजी शिक्षण संस्थाओं का भी वेरिफिकेशन तेज़ी से किया जाए. 

Report By:
Devashish Upadhyay.