Loading...
अभी-अभी:

MP Garlic Price: किसानों ने लहसुन चोरी के डर से लागाए सीसीटीवी कैमरे

image

Feb 14, 2024

MP Garlic Price:  खाने का स्वाद बढ़ाने वाले लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं. मध्यप्रदेश के व्यापारी इसे मंडी से 300 रूपये किलो के भाव में बेंच रहे हैं. वहीं बाजार में ग्राहकों को यही लहसुन 400 रूपए किलो में मिल रहा है। लहसुन के दामों में उछाल आने के बाद अब इसके चोरी होने का डर किसानों को सताने लगा है।   

यह करण है कि अब किसान अपने खेत, खलिहान में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं। मध्य प्रदेश के बाजारों में 13 फरवरी को लहसुन की कीमत वेरायटी के आधार पर 13 हजार रुपये से 30 हजार रुपये प्रति क्विंटल थी.

60 हजार हेक्टेयर में लहसुन की होती है खेती

मध्य प्रदेश में लहसुन की खेती का क्षेत्रफल 60000 हेक्टेयर है। उत्पादन 270 हजार मीट्रिक टन से अधिक है। लहसुन  की खेती मंदसौर, नीमच, रतलाम, धार और उज्जैन के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में की जा सकती है।