Loading...
अभी-अभी:

MP : जीतू पटवारी को हुई गोपाल भार्गव के लिए सिंपैथी , क्या बीजेपी के वरिष्ट नेताओं को अब नहीं मिलेगी कैबिनेट में जगह

image

Jul 9, 2024

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बीजेपी के वरिष्ट नेताओं से सहानुभूति होने लगी है. जैसे ही कांग्रेेस से बीजेपी में आये कांग्रेस के वरिष्ट नेता और विजयपुर विधानसभा से छठी बार के विधायक रामनिवास रावत को प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कैबिनेट मंत्री बनाया वैसे ही पूरी प्रदेश बीजेपी की टीम कांग्रेस के निशाने पर आ गई. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "मेरी सिेपैथी है बीजेपी के उन नेताओं के साथ वो चाहे गोपाल भार्गव जी हो. चाहे हमारे सागर के पूर्व गृहमंत्री जी हो. चाहे पांच -छछ बार के विधायक हो , की आप घर में बैठ कर देखो की कैसे बीजेपी कांग्रेस से आये लोगो को मंत्री बना रही है."  

क्या बीजेपी के वरिष्ट नेताओं को नहीं मिलेगी कैबिनेट में जगह ? 

बीजेपी के पास ऐसे कई दिग्गज है जो वरिष्ट विधायक है. जो पहले मंत्री रह चुके है. लेकिन , इस बार उन्हे बीजेपी की प्रदेश सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया है और कांग्रेस से आए नेताओ को मंत्री पद मिल गया है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे मुद्दा बनाने की कोशिश करी है. फिलहाल इस मामले पर पूर्व  मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. 

कुछ दिन पहले देखे गये मोहन यादव के केबिनेट विस्तार में कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत को मंत्री बनाया गया. पहले ऐसा माना जा रहा था की बीजेपी के किसी वरिष्ट को केबिनेट में मंत्री पद दिया जायेगा. लेकिन , ऐसा नही हुआ. कांग्रेस से बीजेपी में आये रामनिवास रावत को मंत्री बना दिया गया.  ऐसे में सवाल उठा की बीजेपी के वरिष्ट विधायकों के राजनीतिक भविष्य का क्या होगा ?  

Report By:
Devashish Upadhyay.