Loading...
अभी-अभी:

किसान फसल ऋण माफी में सांसद कांतिलाल भूरिया के बिगड़े बोल

image

Mar 1, 2019

दशरथ सिह कट्ठा- झाबुआ जिले के मेघनगर मंडी प्रांगण में शासन द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया के तय समय से करीबन दो घण्टे देरी से आने की वजह से किसान परेशान होते रहे। दो घण्टे देरी से पहुँचे सांसद भूरिया शासकीय मंच से ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के लिए वोट की अपील करते नज़र आए। जबकि पूरा कार्यक्रम शासन की ओर से ही हो रहा था। वहीँ मंच पर शासकीय कर्मचारी पीछे बैठे नज़र आ रहे थे और सबसे आगे कांग्रेस के छूट भैय्या नेता बैठे नज़र आ रहे थे, जो कि किसी भी पद पर नही हैं।

वहीँ अगर देखा जाय तो, इस शासकीय मंच पर सांसद कांतिलाल भूरिया बड़बोले बोल बोलते नज़र आये। जैसे शराब, और बढवे से लेकर पर्दाप्रथा की बात तक कह डाली। एक ओर पूरे देश इन कुप्रथाओं को बन्द करने के लिए प्रयासरत है और सांसद महोदय इसी बार बोलते रहे। सांसद भूरिया जी को मेघनगर जनपद अध्यक्ष का नाम तक नहीं पता, मंच पर नाम पूछते नज़र आए, जबकि जनपद अध्यक्ष इस किसान कर्ज माफी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थीं। देखा जाय तो भूरिया जी को कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ, ये भी नहीं पता था। उसका आंकड़ा भी अधिकारियों से पूछते नज़र आए, साथ ही भूरिया जी लाख और हज़ार की गिनती में उलझते दिखे।

2 घंटे तक सूना रहा मंच

कर्ज माफ़ी के किसान सम्मलेन में शासन द्वारा आयोजित आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया के इन्तजार में 2 घंटे तक सूना रहा मंच। आयोजन में उपस्थित किसानों को भी घंटो करना पड़ा इन्तजार। कार्यक्रम में मौजूद एक किसान मंगलिया ने बताया कि हैरत की बात यह रही कि सांसद महोदय कांतिलाल भूरिया कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेमसिंह भाभर का नाम तक लेना भूल गए। पास में खड़े व्यक्ति द्वारा जब उन्हें विशिष्ट अतिथि का नाम लेने की बात कही गई तब जाकर उन्होंने उनका नाम लिया। प्रधानमंत्री आवास योजना पर सांसद ने बिगड़ते बोल लेकर कहा कि एक लाख बीस हजार में तो सिर्फ एक कमरा ही बनता है। एक कमरे में बेटा-बहू एंव डोकरा डोकरी यानि माता-पिता कैसे सो सकते हैं।

शहीद हुए सैनिकों की शाहदत पर आंसू बहा रहा देश और सांसद हॅंसी-ठिठोली में लगे रहे

एक तरफ पूरा देश पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की शाहदत पर आंसू बहा रहा है तो वहीं सांसद महोदय शासकीय मंच से आगामी लोकसभा के वोटों की भीख के साथ चेतावनी देते हुए नज़र आए। इतना ही नहीं झाबुआ जिले मे अंधविश्वास प्रथा, भोपा-बड़वे को भी मौजूदा विधायक से बढ़ाने की बात कह कर हॅंसी-ठिठोले करते दिखे। स्थानीय मीडिया द्वारा सांसद महोदय से देरी से आने की बात एवं बाहर लगे कांग्रेस के फलेक्स में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का फोटो नहीं होने की बात कही, तो कांतिलाल भूरीया मीडिया से बचते हुए नज़र आए।