Loading...
अभी-अभी:

MP : प्रदेश में लगेंगे 5 करोड़ से भी ज्यादा पौधे , आज से हुई अभियान की शुरुआत , CM ने लगाया आंवले का पौधा

image

Jul 6, 2024

भोपाल : प्रधानमंत्री Modi ने 5 जून को “एक पेड़ मां के नाम अभियान” की शुरुआत की थी. आज प्रदेश में भी इस अभियान को शुरु कर दिया गया है. इस अभियान के तहत प्रदेश में साढ़े 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. अभियान को शुरु करते हुए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने आंवले का पौधा लगाया.   

 

कहां कितने पौधे लगेंगे ?

इस अभियान के तहत प्रदेश के इंदौर में 51 लाख पौधे और जबलपुर में 12 लाख पौधे लगाये जाएंगे. भोपाल में भी 12 लाख पौधे लगने है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में आज भोपाल में 5 हजार पौधे लगे. पौधे लगाने के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक भी हुआ.   

बेटे के बराबर होता है एक पेड़

जब आज के कार्यक्रम की शुरुआत हुई तब मुख्यमंत्री यादव ने जो कहा वो सबको सुनना चाहिए. डॉ मोहन यादव ने कहा की वेदों में कहा गया है की एक बावड़ी 10 कुओं के बराबर होती है. एक तलाब 10 बावड़ियों के बराबर होता है. एक बेटा दस तलाबों के बराबर होता है. दस बेटे एक पेड़ के बराबर होता है. हमारी संस्कृति में प्रकृती की तुलना परमात्मा से की जाती है. आज के इस दौर में पेड़ का महत्व बहुत ज्यादा बड़ गया है.

 

Report By:
Devashish Upadhyay.