Loading...
अभी-अभी:

MP WEATHER UPDATE: प्रदेश में बारिश और ओलों का जारी रहेगा दौर, मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट

image

Apr 14, 2024

MP WEATHER UPDATE: प्रदेश में एक हफ्ते से जारी बादल, बारिश, आंधी का दौर शनिवार को भी जारी रहा। भोपाल के कई हिस्सों में रात 9 बजे के बाद तेज बारिश हुई। वहीं, जिले से सटे सीहोर, रायसेन और देवास में बीते 24 घंटे में एक-एक इंच पानी बरसा। आगर मालवा, आलीराजपुर, गुना, रतलाम, मंदसौर, दतिया, नीमच और सागर के 20 कस्बों में ओले गिरे। इससे गर्मी धुल गई। सिर्फ 4 जिले सीधी, सतना, टीकमगढ़ और धार में ही दिन का पारा 37 डिग्री से अधिक रहा। भोपाल में में दिन का पारा 33.9 डिग्री रहा।

प्रदेश में बारिश और ओलों का ये दौर अभी जारी रहेगा। मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार और सोमवार को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने और गरज- चमक के साथ बारिश के आसार हैं। हालांकि, इसके बाद चार-पांच दिन गर्मी और उमस बेहाल कर सकती है।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक राजस्थान के दक्षिणी हिस्से, उत्तरी गुजरात से सटे इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। ओडिशा, झारखंड, मप्र होती हुई ट्रफ लाइन बनी है। इससे मौसम पलटा। इधर, श्योपुर और भितरवार में बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में सुकून की हवा बह रही है। इसके असर से 11 राज्यों में हीटवेव एक हफ्ते आगे खिसक गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बादलों की यह मेहरबानी सोमवार तक रहेगी और मंगलवार से तापमान फिर सामान्य होने लगेगा, लेकिन यह ज्यादा नहीं बढ़ेगा और न ही देश के बड़े हिस्से में हीटवेव की स्थिति पैदा होगी। केवल ओडिशा, आंध्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में अगले हफ्ते से हीटवेव की स्थितियां बन सकती हैं।

बीते दो दिन से अरब सागर से नमी लेकर आई हवाओं ने मप्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के बड़े हिस्सों को भिगोया। शनिवार को इन राज्यों के अलावा राजस्थान, पंजाब समेत 8 राज्यों में भी यही मौसम बन गया। बारिश, ठंडी हवा के साथ कई जगह ओले भी गिरे। इससे तापमान 4 से 13 डिग्री तक गिर गया।

Report By:
Author
ASHI SHARMA