Loading...
अभी-अभी:

MP : बुधनी से कौन लड़ेगा चुनाव , कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आई निर्मला सप्रे का क्या होगा ?

image

Jul 15, 2024

 मध्यप्रदेश विधानसभा की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव पूरा हो गया और यहां के रोमांचक मुकाबले में  कमलेश शाह ने बीजेपी के टिकट से इस बार चुनाव जीत लिया. अब भी प्रदेश में दो उपचुनाव होने है जिनकी घोषणा कभी भी हो सकती है. इनमें बुधनी और विजयपुर विधानसभा शामिल है. बुधनी से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र में मंत्री बनने के बाद इस्तीफा दिया तो वहीं विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस के 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी को ज्वाइन कर , कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में प्रदेश की निगाहे इन दोनो विधानसभा उपचुनाव पर है. जल्द ही चुनाव आयोग इन दोनो सीटों पर चुनाव की घोषणा कर सकता है.

 

बीना विधायक निर्मला सप्रे ने नही दिया है इस्तीफा

बीना में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती निर्मला सप्रे ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था. लेकिन , अभी तक उन्होने अपने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. जिस कारण से बीना में विधानसभा उपचुनाव का ऐलान भी नहीं हो पा रहा है. विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को छोड़ दिया था. रामनिवास रावत को मप्र कैबिनेट में जगह दे दी गई है. लेकिन , निर्मला सप्रे को मंत्री नहीं बनाया गया. माना जा रहा है की इसी वजह से उन्होने अभी तक अपने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. मध्यप्रदेश कैबिनेट में कुल 34 मंत्री बन सकते है. अभी 32 मंत्री बन चुके है. ऐसे में दो लोगो की जगह खाली है. अमरवाड़ा से विधानसभा उपचुनाव में जीतने के बाद यह तय माना जा रहा है की कमलेश शाह को भी बीजेपी मंत्री बनाने जा रही है. ऐसे में सिर्फ एक जगह ही कैबिनेट में बचेगी. चर्चा ऐसी भी है की कांग्रेस से आये हुए लोगो को मंत्री बनाये जाने पर बीजेपी के कई वरिष्ट नेता भी नाराज़ चल रहे है. बीजेपी के पास भी कई ऐसे दिग्गज थे जो मंत्री बनने की राह देख रहे थे लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस से आये हुए लोगो को मंत्री बना दिया.

 

बुधनी से कौन लड़ेगा चुनाव ?

बुधनी विधानसभा सीट प्रदेश में अपनी पहचान शिवराज सिंह चौहान के नाम से रखती है. शिवराज सिंह चौहान यहीं से विधायक बनकर मुख्यमंत्री बनते आये है. विदिशा से लोकसभा चुनाव जीतने और केंद्र में कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. अब सवाल यहीं है की शिवराज सिंह चौहान की राजनीतिक विरासत को बुधनी के रास्ते कौन आगे बढ़ायेगा. शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम भी बुधनी विधानसभा से बीजेपी की तरफ से प्रबल माना जा रहा है तो वहीं विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम भी सुनने में आ रहा है. यह सीट बीजेपी के लिए बहुत सेफ सीट मानी जाती है. ऐसे में यह देखना होगा की जहां एक तरफ बीजेपी , कांग्रेस के गढ़ो में चुनाव जीत रही है. तो अब क्या कांग्रेस बीजेपी के गढ़ में यही दोहरा पायेगी या नहीं. 

Report By:
Devashish Upadhyay.