Loading...
अभी-अभी:

व्यापमं घोटाला : व्हिसल ब्लोआर ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

image

Jan 16, 2017

ग्वालियर। व्यापमं फर्जीवाड़े के व्हिसल ब्लोअर अशीष चतुर्वेंदी ने एक बार फिर सरकार से जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाएं है। ये आरोप अशीष ने पूर्व की जांच एजेंसी एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर लगाया है। जिसमें कहा गया है कि व्यापमं महाघोटाले की जांच के दौरान सूबे की सरकार से जुड़े लोग व्यापमं की दलाली में शामिल थे। जिसमें कुछ सफेदपोश लोग भी थे। जो पहले पूर्व सांसद थे ओर अब शिवराज मंत्रीमंडल के सदस्य है।

व्हिसल ब्लोअर अशीष ने पुलिस अलाअफसरों पर भी इस घोटाले में जोड़कर बताया हैं कि पूर्व में किये गए जांच एजेंसी की रिपोर्ट को सरकार के नुमाइंदों ने दबा दिया है। जिसके कारण सीबीआई उनके खिलाफ कुछ नहीं कर पा रही हैं। जबकि वों इस रिपोर्ट के आधार पर सीधे-सीधे व्यापमं फर्जीवाड़े से जुड़े हुए है। हालांकि अशीष इस मामले में उन लोगों के नाम उजागर नहीं कर रहे हैं। उनका का कहना है कि अगर सीबीआई व्यापमं फर्जीवाड़े की पूर्व की जांच एजेंसी के मुखिया चंद्रेश भूषण की रिपोर्ट पर कार्रवाई करेगें, तो सभी लोग सलाखों के पीछे होगें...। - अशीष चतुर्वेंदी, व्हिसिल ब्लोअर