Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश: कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में गुटबाजी आई सामने, समर्थको ने किया हंगामा

image

Jun 19, 2018

मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया की मौजूदगी में खुल कर गुटबाजी सामने आई है गुटबाजी के दौरान समर्थको ने जमकर हंगामा किया गया। ये हंगामा डिंडौरी कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम के समर्थको द्वारा किया गया, दरअसल दीपक बावरिया डिंडौरी में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने वन टू वन चर्चा करने आये थे जिसका मूल उद्देश्य आगामी होने वाला  विधान सभा चुनाव है जहां टिकिट की दावेदारी को लेकर प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ दीपक बावरिया से मिलने पहुंचे थे। 

बावरिया ने मंच से सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी कार्यकर्ता कुछ बात करना चाहते है तो अलग अलग बैठ जाए। जो सीनियर वन टू वन बात करना चाहते है तो उसको पहले ग्रुप में मिल लेंगे बाद में डेलिगेशन में मिल लेंगे। जैसे ही चर्चा शुरू होना चालू हुई वैसे ही विधायक ओमकार मरकाम के विरोध में लोगो ने कहना शुरू किया। 

कार्यकर्ताओ ने लगाए नारे
ये बात विधायक ओमकार मरकाम के समर्थको को खल गई जिसके बाद दीपक बावरिया के सामने ओमकार मरकाम के जोर जोर से नारे लगना शुरू हो गए। विवाद इतना बढ़ गया की जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला और ओमकार मरकाम की आपस में बहस शुरू हो गई। लेकिन कार्यकर्ताओ ने ओमकार मरकाम के समर्थन में नारे लगाना बंद नहीं किये जिससे नाराज दीपक बावरिया ने आक्रोशित कार्यकर्ताओ को जमकर लताड़ लगाई। मीडिया से मुखातिब होकर बावरिया ने कहा की अनुशासन हीनता करने वालो को परिणाम भुगतना पड़ेगा।

कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का डिंडौरी आगमन 
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का डिंडौरी आगमन हुआ। डिंडौरी के जोगी टिकरिया स्थित एम् पी टी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा दीपक बावरिया का जोरदार स्वागत किया गया, स्वागत के बाद चर्चा शुरू होते ही दीपक बावरिया के सामने गुटबाजी दिखाई देने लगी और धीरे धीरे हंगामा होना शुरू हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया की दीपक बावरिया को गुस्सा आ गया और उन्होंने नारा लगाने वाले समर्थको को जमकर फटकार लगाई।