Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने की पत्रकारों से चर्चा, पढ़ें स्वराज एक्सप्रेस की ये खास रिपोर्ट

image

Jan 25, 2019

हिन्दू सिंह यादव - आगर जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्राथमिक कृषि सहकारी साख मर्यादित सोसायटी की होगी जांच और अगर एक रुपए का भी भ्रष्टाचार पाया गया तो में सहन नहीं करुंगा। निपानिया बैजनाथ मे किसानों के कर्ज माफी योजना के अंतर्गत मात्र,8रुपये और कही किसानों को,13,13, रुपए माफ़ किया जा रहा है।

किसान ऋण माफी योजना बनी मजाक

जबकी किसानों का कहना है कि हमने सोसायटी से कर्ज बीस हजार रुपए लीये तो अब कर्ज माफी योजना में सिर्फ, 8, 13, 13, रुपए ही मिल रहे हैं ऋण माफी सूची जारी होने के बाद ग्राम पंचायत मे चस्पा की गई उसके बाद सोसायटियो की गडबडियां आने लगी सामने ग्राम पंचायत निपानिया बैजनाथ आगर मे लगी सूची देख कर यह अंदाजा लगाया जाता है कि किसानो के साथ जय किसान ऋण माफी योजना मजाक बनकर रह गई है।

किसान शिवनारायण टेलर ने की स्वराज एक्सप्रेस से चर्चा

कर्ज माफी के नाम पर किसानो को 12 रूपये एंव 13 रूपये सुची मे नाम देख कर घबराए किसान आगर मालवा जिले मे जहा जय किसान ऋण माफी योजना को लेकर प्रदेश सरकार किसानो का कर्ज माफ कर कर अपना वचन पत्र पुरा करने एंव चुनाव मे किये गए वादे को पुरा किया जा रहा है इसी को लेकर राज्य सरकार एंव जिला सरकार लगे हुए है लेकिन 15 साल से सहकारिता मे जमे अधिकारी एंव सोसायटियो मे किसानो का कहना है कि ऋण माफी योजना मे लगी सुचियो के आधार पर हमारे कर्ज माफी 12 रूपये एंव 13 रूपये सुची मे दर्शायी गई है। जबकि हमारा वास्तविक कर्ज 20 हजार रूपये है यह बात स्वराज एक्सप्रेस से चर्चा करते हुए ग्राम निपानिया के किसान शिवनारायण टेलर ने बताया।