Loading...
अभी-अभी:

चेकिंग अभियान में टीम के साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी भी हुए नियुक्त

image

Nov 22, 2018

गंजबासौदा मैं आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशन में नगर के बाहर जाने वाले मार्ग एवं आने वाले मार्गों पर पुलिस प्रशासन ने अपने चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं इस चेकिंग के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार शराब 50,000 से अधिक रुपए अवैध हथियारों की जांच सभी पॉइंट ऊपर की जा रही है।

इसी दौरान गंज बासौदा उदयपुर मार्ग हथोड़ा प्वाइंट पर भी चेकिंग करते देखे गए इस चेकिंग अभियान में टीम के साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी भी नियुक्त किए जाते हैं इस चेकिंग प्वाइंट हथोड़ा पर वन विभाग के एसडीओ जीएस दिलवारी के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद रहकर वाहनों को रोककर पूर्णता है। चेकिंग कर जानकारी लेने के बाद वाहनों को नगर में प्रवेश दिया जा रहा है जिससे कि अवैध शराब अवैध हथियार अन्य विस्फोटक सामग्री नगर में ना सके इस ओर पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग देखने को मिल रहा है।