Loading...
अभी-अभी:

बॉलीवुड के पुलिसमैन यानी महेश राज पांडेय का निधन

image

Aug 24, 2018

वरुण शर्मा - बॉलीवुड के पुलिसमैन यानी महेश राज पांडेय का बुधवार को निधन हो गया उन्हें इलाज के लिए जबलपुर से हैदराबाद ले जाया जा रहा था इस दौरान सिकन्दराबाद के पास रास्ते में उन्होंने अंतिम सांस ली वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे वह 65 वर्ष के थे उनका पार्थिव शरीर देर रात तक मैहर पहुंचा है आज मैहर के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया हजारो की तादात पर पहुँची भीड़ ने नम आंखों से अपने चहेते कलाकार को बिदाई दी।

फिल्म शोले मे किया काम

महेश राज के जेष्ट पुत्र सुनील पांडे ने अग्नि संस्कार कर पुत्र होने का फर्ज निभाया उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे विन्ध्य में शोक की लहर दौड़ गई रमेश सिप्पी की गोल्डन जुबली हिट फिल्म शोले में इंस्पेक्टर का छोटा सा रोल करने का मौका मिला महेश राज मैहर शारदा मंदिर के पुजारी देवी प्रसाद के छोटे भाई हैं करीब तीन दशक पहले मुंबई चले गये थे जहां उनकी मुलाकात शत्रुघन सिन्हा से हुई मुलाकात के दौरान महेश ने फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई।

कई नेताओं के साथ किया काम

शत्रुघन सिन्हा की मदद से मराठी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला उसके बाद उन्हे हिन्दी फिल्मों भी मौका मिला वे गिरफ्तार इंद्रजीत सहित 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं महेश राज ने टीवी सीरियल में भी अभिनय का लोहा मनवाया है इनमें से 90 फीसदी फिल्मों में वे पुलिस अधिकारी की भूमिका में रहे वे अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, विनोद खन्ना, अमजद खान, मिथुन चक्रवर्ती सहित कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं।

माँ शारदा देवी के भक्त थे महेश राज

महेश राज शारदा देवी के भक्त थे वे मुंबई में भी जिस भी अभिनेता से मुलाकात करते, उन्हें माता की चुनरी भेंट करते थे उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को भी हाल ही में अपनी मुलाकात में चुनरी भेंट की थी इस पर अमिताभ ने मौका मिलने पर मां शारदा मंदिर आने की इच्छा जताई थी महेश राज सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थे मुंबई में भी अपने प्रवास के दौरान विंध्य के लोगों को खास तवज्जो देते थे कल उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है और अपनी ढेर सारी यादें मैहर वासियों सहित देश को दे गए है।