Loading...
अभी-अभी:

ऑपरेशन भू-माफिया के तहत उज्जैन में बड़ी कार्रवाई, अवैध तरीके से बनाये गए मकानों को प्रशासन ने किया जमींदोज़

image

Dec 19, 2019

अनिल बैरागी : प्रदेश सरकार के निर्देश पर भू माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में इंदौर , भोपाल के साथ-साथ अब उज्जैन में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम व पुलिस प्रशासन की टीम ने रात 8 बजे प्रकाश नगर में मुकेश भदाले के घर कार्रवाई शुरू की और अवैध तरीके से बने मकान को तोड़ना शुरू किया। भदाले पर हत्या के प्रयास सहित 14 प्रकरण दर्ज है।

उज्जैन में आज एसपी सचिन अतुलकर व कलेक्टर शशांक मिश्रा ने तत्काल बैठक बुलाकर भू-माफिया और गुंडा तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की शुरुआत की। बैठक में नगर निगम, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद कार्यवाही के लिए अलग अलग दल बनाए गए और चिन्हित भूमाफिया व गुंडों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। आज रात 8 बजे पहली बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रकाश नगर स्थित मुकेश भदाले के अवैध बने मकान को तोड़ना शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भूमाफियाओं और गुंडों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने शुरू कर दिए है। जिन लोगों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे उनमें भू माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया व हिस्ट्रीशीटर बदमाश शामिल है। हालांकी कई लोगों के नाम चयनित कर लिए गए है जिनमे कुछ लोग ऐसे है जिन पर पुलिस पूर्व में भी कार्रवाई कर चुकी हैं।