Loading...
अभी-अभी:

सोसायटियों में चना खरीदी में हो रही भारी गडबड़ी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

image

May 26, 2018

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा की बानापुरा और शिवपुर मंडी में सोसायटी द्वारा की जा रही चना खरीदी में भारी गडबड़ी हो रही है जिससे किसान परेशान है, किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जाँच कर कार्यवाही की मांग की है। किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलसिंह रघुवंशी स्वदेश शर्मा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में एसडीएम धीरेन्द्रसिंह को ज्ञापन सौंपा और भष्टाचार के आरोप लगाते हुए जाँच कर कार्यवाही की मांग की है। 

किसानों ने बताया कि शासन के द्वारा की जा रही चना खरीदी में किसानों का अच्छा चना रिजेक्ट किया जा रहा है घटिया चना अधिकारियों की मिलीभगत से खरीदा जा रहा है बानापुरा कृषि उपज मंडी में 20 मार्च 2018 को नन्दरवाडा और पिपलिया सोसायटी द्वारा की जा रही खरीदी की 3 ट्रॉली का घटिया चना पकड़ा गया, एक ट्राली से ली हुई थी 2 ट्राली काला दबा हुआ चना था 3 ट्राली में मिट्टी अधिक थी चना कम था इसी प्रकार शिवपुर मंडी में नरहरि यदुवंशी का अच्छा चना रिजेक्ट कर दिया गया नरहरि ने बताया कि मुझसे कर्मचारियों द्वारा राशि मांगी गई।

कमल रघुवंशी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बताया कि बानापुरा कृषि उपज मंडी में 20 मार्च 2018 को चना की ट्राली में करीब 150 क्विंटल खराब मिट्टीयुक्त चना था परंतु 13 कट्टी की जब्ती बनाई गई इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।