Loading...
अभी-अभी:

प्रबंधन ने डॉक्टरों के नियुक्ति पत्र किये जारी, सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल अब तक नहीं हुआ तैयार

image

Oct 12, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - जयारोग्य अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल  अब तक तैयार नहीं हुआ है अक्टूबर माह में पूरा होने की संभावना भी कम ही दिखाई दे रही है उधर गजराराजा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने डॉक्टरों के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं ऐसे में डॉक्टर फिलहाल मेडिकल कॉलेज में ही ज्वाइनिंग दर्ज कराएंगे और जेएएच में अपनी सेवाएं देंगे दरअसल जयारोग्य अस्पताल परिसर मे बनाये जा रहे सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में 88 डॉक्टरों की भर्ती होनी है।

गजराराजा मेडिकल कॉलेज ने अभीतक करीब 12 डाक्टरो को सिलेक्ट किया हैं। जिसमे से 5 डाक्टरो ने ज्वाइन कर लिया है साथ ही डॉक्टरों का उपयोग कहां पर किया जाएगा,इसको लेकर जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन एवं सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक के प्रभारी अधीक्षक के बीच चर्चा भी हुई है। जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक अस्पताल का निर्माण पूरा नहीं होता है जब तक डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज में ही ज्वाइनिंग कराई जाएगी और जेएएच में ही काम लिया जाएगा। ऐसे में सर्जरी विभाग से संबंधित सुपर स्पेशिलिटी डॉक्टर का उपयोग विभाग में ही किया जाएगा।

सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का अब तक करीब 70 प्रतिशत वर्क पूरा हुआ है, जिससे लगता है, कि अक्टूबर महिने मे इसे शुरू नही किया जा सकेगा लेकिन गजराराजा मेडिकल कालेज के डीन की माने तो 31 अक्टूबर तक इसे पूरा कर लिया जायेगा डीन का कहना है,कि इस तरह के मल्टी स्पेशिलिटी हास्टिल के बनने से लोगो को बेहतर इलाज जल्द मिलना शुरू हो जायेगा। साथ ही डाक्टरो को विभागो के अनुसार मरीजो को बेहतर सेवाए देने का भी मौका मिलेगा।