Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः प्रधानमंत्री का मंगोड़े तलने को भी रोजगार बताना, किसी के लिए बना आदर्श

image

May 24, 2019

विनोद शर्मा- कभी-कभी जीवन में कुछ ऐसा घटित हो जाता है जब सी की कही हुई कोई बात मन में घर कर जाती है और पूरी जीवन ही बदल देती है। ऐसे ही प्रधानमंत्री द्वारा सामान्य तौर पर कही गई एक बात, एक युवक की दिशा ही बदल गई।  

देश में जब पहली बार मोदी सरकार आई तो विपक्षों में काफी हलचल मच गई। प्रधानमंत्री के पद पर एक ऐसा शख्स विराजा जो साधारण मानव से जुडा हुआ है। जिसने युवाओं की मजबूरी और बेरोजगारी की समस्या को गंभीरता से लेते हुये उन्हें स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि मंगोड़े बनाना भी स्वरोजगार के निहित है।

दोबारा पीएम की शपथ लेने के अवसर पर जनता को मुफ्त मंगोड़े देने का भी किया ऐलान

देश में एक बार फिर मोदी सरकार काबिज हो गई है। देश ने मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत से चुना है। चुनाव के पहले भले विपक्ष बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा मान रही हो। लेकिन जनता ने मोदी सरकार को चुनकर यह बता दिया कि राष्ट्रवाद बेरोजगारी से बड़ा मुद्दा है। कुछ महीनों पहले जब देश के प्रधानमंत्री ने मंगोड़े तलने को भी रोजगार बताया तो विपक्ष ने पीएम को आड़े हाथों लिया था, लेकिन ग्वालियर के एक शिक्षित युवा ने उनके इस इन्टरव्यू को गंभीरता से लिया और सिटी सेंटर इलाके में मंगोड़े का ठेला लगाना शुरू कर दिया है। जिससे होने वाली कमाई से युवा कमल के घर का खर्च चल रहा है और वह अपने इस स्वरोजगार से बेहद ही खुश है। साथ मोदी जी के दोबारा पीएम की शपथ लेने के अवसर पर उन्होंने जनता को मुफ्त मंगोड़े देने का भी ऐलान किया है। वहीं युवा कमल की ठेले पर मंगोड़े खाने आने वाले युवाओं का कहना है कि कमल हर उस युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो यह सोचते है कि केवल नौकरी ही रोजगार है। उनके मंगोड़े भी मोदी सरकार की तरह ही बेहतरीन है।